दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Violence: बिहार में फिर भड़की हिंसा, नालंदा में दो लोगों को लगी गोली, सासाराम में ब्लास्ट से 5 घायल - Firing in violence case in Nalanda

बिहार का नालंदा फिर से सुलग गया है. एक बार फिर से हुई हिंसा मामले में गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसमें एक बुजुर्ग और एक युवक को गोली लगी है. पत्थरबाजी में एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया है. डीएम-एसपी लगातार कैंप कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 1, 2023, 10:05 PM IST

नालंदा में हिंसा के बाद स्थिति पर काबू पाति पुलिस.

नालंदा/सासाराम :बिहार के नालंदा में एक बार फिर से हिंसा की आग भड़क उठी है. जिले के बिहार थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो जगहों पर हंगामें की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार पहरपुरा इलाके में रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. इस गोलीबारी में दो लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक युवक और बुजुर्ग शामिल हैं. इसके अलावे बनौलिया मोहल्ले में पत्थरबाजी हुई है, जिसमें एक पुलिस कर्मी के घायल होने की सूचना है.

यह भी पढ़ेंःNalanda Violence: बिहार के नालंदा में उपद्रव के दौरान कैसे हुई लूट, देखिए VIDEO

पुलिस बलों की तैनातीः स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. अप्रिय घटना न घटे इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है. माइकिंग के जरीए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. पुलिस लगातार इलाके में कैंप कर रही है. डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज : गोली लगने से घायल लोगों की पहचान गुलशन कुमार और मोहम्मद ताज के रूप में की गई है. जख्मी के भाई ने बताया की अपने घर जा रहा था इसी दौरान गोलीबारी शुरू हो गई. जख्मी हालत में दोनों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रिटायर्ड प्रोफेसर जख्मी :इसके अलावा सोहसराय थाना क्षेत्र के खाशगंज इलाके में दो गुटों में मारपीट और गोलीबारी की घटना घटी है. पूरे शहर में अभी दहशत की स्थिति बनी हुई है.खासगंज मोहल्ले में भी दो गुटों में गोलीबारी हुई है. जिसमे एक रिटायर्ड प्रोफेसर जख्मी हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है.

सासाराम में बम ब्लास्ट : इधर, सासाराम में भी फिर से हिंसा भड़क गयी है. बम ब्लास्ट होने से पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों को सदर अस्पताल लाया गया है. जानकारी के अनुसार इलाके में पत्थरबाजी और बम बाजी हो रही है. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. स्थिति को नियंत्रित किया जा रहा है.

सासाराम में 4 अप्रैल तक स्कूल बंदः पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सासाराम नगर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 4 अप्रैत कर बंद करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ-साथ सभी कोचिंग को भी बंद करने के का आदेश जारी किया गया है. बता दें कि इसके लिए डीईओ ने पत्र जारी किया है.

क्या है मामलाः बता दें कि गुरुवार को रामनवमी के बाद शुक्रवार को नालंदा और सासाराम में हिंसा की घटना हुई थी. इस दौरान दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई थी. दर्जनों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था. इसमें कई लोग घायल हो गए थे. घटना के 24 घंटे बाद भी मामला शांत नहीं हो पाया है. पुलिस दोनों जिलों में पुलिस लगातार कैंप कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details