दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली कोर्ट में चली गोली, गैंगस्टर गोगी समेत तीन ढेर - रोहिणी कोर्ट

Rohini
Rohini

By

Published : Sep 24, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 3:41 PM IST

15:38 September 24

कोर्ट रूम में चली ताबड़तोड़ गोलियां

कोर्ट रूम में चली ताबड़तोड़ गोलियां

कोर्ट रूम में चली ताबड़तोड़ गोलियां

14:36 September 24

चश्मदीद वकील का बयान

चश्मदीद वकील का बयान

चश्मदीद वकील सत्य नारायण शर्मा ने कहा, जमानत के मामलों की सुनवाई चल रही थी और जैसे ही सब कोर्ट रूम के बाहर निकले वैसे ही कोर्ट रूम में फायरिंग शुरू हो गई. यह पहली बार हुआ है कि जज के सामने फायरिंग हुई है और यह बड़ी सिक्योरिटी लैप्स है.

13:52 September 24

दिल्ली रोहिणी कोर्ट परिसर में चली गोली

दिल्ली रोहिणी कोर्ट परिसर में चली गोली

नई दिल्ली :रोहिणी कोर्ट परिसर में गैंगवार की वारदात को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को दिनदहाड़े गोली मार दी गई है. दो लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. पेशी पर आए जितेंद्र उर्फ गोगी की मौके पर ही मौत हो गई. 

सूत्रों का कहना है कि टिल्लू गैंग के 2 बदमाशों को मार गिराया गया है. बता दें कि वकील की ड्रेस में आए दो बदमाशों ने दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी पर गोलियां चला दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग में गोगी पर गोली चलाने वाले बदमाशों को मार गिराया.

दिल्ली पुलिस का कहना है इस पूरी घटना में कुल 3 लोगों की मौत हुई है. पूरे मामले को लेकर छानबीन चल रही है.

गौरतलब है कि मारे गए जितेंद्र गोगी और अलीपुर के ताजपुरिया निवासी सुनील उर्फ टिल्लू के बीच लगभग एक दशक से गैंगवार चल रही है. इस गैंगवार में अब तक 20 से ज्यादा हत्याओं को अंजाम दिया जा चुका है. पुलिस सूत्रों का मानना है कि इस हत्या के पीछे सुनील उर्फ टिल्लू शामिल हो सकता है.

पढ़ें :-अंबाला गैंगवार डबल मर्डर में नया खुलासा, बंबीहा गैंग के शॉर्प शूटर ने किया था हमला

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जितेंद्र उर्फ गोगी को वर्ष 2020 में गिरफ्तार किया था. काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने उसे गुरुग्राम से तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के समय उस पर दिल्ली पुलिस की तरफ से 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह हत्या, अपहरण, पुलिस पर हमला आदि वारदातों में शामिल रहा था. गिरफ्तारी के बाद से उसे जेल में रखा गया था. शुक्रवार को तीसरी बटालियन की पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस की टीम उसे रोहिणी अदालत में पेश करने के लिए लाई थी. इसी दौरान वहां पर वकील की ड्रेस पहने हुए दो शख्स आए और उन्होंने गोगी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.

Last Updated : Sep 24, 2021, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details