दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Violence: सासाराम और नालंदा पहुंची अर्धसैनिक बलों की 9 कंपनी, संवेदनशील इलाकों में तैनाती - नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर

बिहार के नालंदा में रातभर रुक रूक कर गोलीबारी हुई. हालात को देखते हुए बिहारशरीफ में धारा 144 लागू है. पहड़पुरा मुहल्ले में हुई फायरिंग में दो युवकों को गोली लगी है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. पुलिस प्रशासन लगातार फ्लैग मार्च निकाल रहा है. कई जिलों की पुलिस को नालंदा में मूव कराया गया है. अर्ध सैनिक बलों की 9 कंपनियां भी सासाराम और नालंदा पहुंच चुकी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 2, 2023, 8:51 AM IST

Updated : Apr 2, 2023, 2:19 PM IST

संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती

नालंदा: बिहारशरीफ और सासाराम में भड़कती हिंसा को देखते हुए अर्धसैनिक बलों की 9 टुकड़ी पहुंच चुकी है. इससे पहले शनिवार की रात और आज सुबह तक रुक रुक कर गोलीबारी होती रही. रात में हुई गोलीबारी में 2 युवकों को गोली लगी थी, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. रातभर पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला और माइकिंग के जरिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती रही. अर्धसैनिक बलों की 9 कंपनी सासाराम और बिहार में आ चुकी हैं. राज्यपाल से सीधे गृह मंत्री अमित शाह ने बातचीत के बाद ये निर्णय लिया गया था.

ये भी पढ़ें- Amit Shah Bihar Visit: बिहार में हिंसा के बीच गृह मंत्री अमित शाह का एक और कार्यक्रम रद्द

''पिछली रात की ताजा हिंसा में मारे गए व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बीती रात की गई छापेमारी में 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक 8 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. अतिरिक्त बल तैनाती की जा रही है'' : अशोक मिश्रा एसपी, बिहारशरीफ, नालंदा जिला

3 मोहल्ले में रातभर होती रही फायरिंग: बिहारशरीफ के 3 मोहल्ले पहड़पुरा, खासगंज और दीपनगर थाना इलाके में रुक रुक कर फायरिंग होती रही. उपद्रवी एक धार्मिक स्थल के पास खड़े हो कर फायरिंग करते रहे. जिसके जवाब में दूसरे पक्ष ने पथराव किया. इस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई है जबकि दूसरे शख्स का इलाज चल रहा है. गोलीबारी में एक युवक की मौत की पुष्टि प्रशासन की ओर से की गई है. मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

''रात में दो तीन जगह घटनाएं हुईं. अब तक 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शहर के सभी 51 वार्डों को लोगों को आज बुलाया गया है. धारा 144 प्रभावित की गई है कर्फ्यू नहीं लगाया है. 9 कंपनियों को नालंदा में स्थिति ठीक करने के लिए बुलाया गया है. सभी कंपनी आ चुकी हैं ''-शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा

5 जिलों की पुलिस फोर्स नालंदा भेजी गई: पूरे बिहारशरीफ में प्रशासन ने धारा 144 लगाया हुआ है. नालंदा में 5 जिलों की पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए बुलाया गया है. रात भर हो रही गोलीबारी से बिहारशरीफ के लोग डरे हुए हैं. सुबह तक हालात काफी दहशत भरे रहे. पुलिस प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों दंगा नियंत्रण वाहन और जवानों की तैनाती की गई है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस की टीम ने रातभर छापेमारी की. पहड़पुरा, खासगंज और गगनदिवान इलाके में पुलिस ने 50 संदिग्धों को पकड़ा है. दो दिनों में 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

नालंदा भेजे गए ATS एसपी संजय सिंह: पटना एटीएस एसपी संजय सिंह और सात डीएसपी को नालंदा पुलिस के सहयोग के लिए नालंदा भेजा गया है. नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा को हटाने की चर्चा नालंदा में जोरों पर चल रही है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि पटना के प्रशासनिक विभाग की ओर से नहीं की गई है. जिले में धारा 144 लागू है. अभी तक इंटरनेट सेवा बहाल नहीं की गई है. सासाराम में भी हालात अलग नहीं हैं. वहां भी ब्लास्ट हुआ जिसमें 6 लोग जख्मी हैं. घायलों का इलाज किया जा रहा है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि जख्मी मरीजों का ठीक ढंग से इलाज नहीं किया जा रहा है.

अर्धसैनिक बलों 9 कंपनी तैनात: बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की व्यापक तैनाती कर दी गई है. पैरा मिल्ट्री फोर्स के उतरने के बाद चप्पे चप्पे पर जवान तैनात हैं. कोई भी अनहोनी न हो इसके लिए व्यापक निर्देश दिए गए हैं. जहां-जहां संवेदनशील इलाके हैं वहां फोर्स को बढ़ाया गया है. पुलिस सभी उपद्रवियों की तलाशी के लिए अभियान चला रही है. घायल सिपाहियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कोई भी हिंसा करते हुए पाया जाएगा तो उसपर कठोर कर्रवाई तुरंत की जाएगी.

Last Updated : Apr 2, 2023, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details