श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काकरान इलाके में बुधवार को आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. घटना के बाद व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है. घायल की पहचान सतीश कुमार सिंह के रूप में हुई है जोकि एक राजपूत है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, पेशे से ड्राइवर सतीश कुमार पर आज शाम संदिग्ध आतंकियों ने फायरिंग कर दिया. उन्होंने बताया कि यह हमला कुलगाम जिले के पुम्बई में शाम 7:30 बजे हुआ. अधिकारियों ने बताया कि सिंह को घायल अवस्था में एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने श्रीनगर रेफर कर दिया.
पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति की हालत स्थिर बताई जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. व्यक्ति कुलगाम के काकरान इलाके का रहने वाला है. उल्लेखनीय है कि कुलगाम और शोपियां जिलों के कुछ हिस्सों में राजपूत परिवार रहते हैं, जिन्होंने कभी जम्मू एवं कश्मीर से पलायन नहीं किया. वे लोग मुख्य रूप से सेब के व्यापार से जुड़े हैं.