दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Police Criminals Encounter in Deoghar: दो पुलिस जवान शहीद, मुठभेड़ के दौरान अपराधियों ने मारी गोली - झारखंड न्यूज

झारखंड के देवघर में मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. मछली व्यवसायी की सुरक्षा में लगे दोनों जवान की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि मछली व्यापारी पर वर्चस्व को लेकर फायरिंग की गयी थी, उनका बचाव करने आए सरकारी अंगरक्षक अपराधियों की गोली का शिकार हो गए. ये पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के श्यामगंज रोड अंडा पट्टी की है.

firing-in-deoghar-criminals-shot-two-policemen
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 12, 2023, 9:47 AM IST

Updated : Feb 12, 2023, 10:00 AM IST

देखें वीडियो

देवघरः मछली व्यवसायी की सुरक्षा में लगे दो पुलिस के जवान को अपराधियों ने गोली मार दी है, जिसमें दोनों जवान शहीद हो गए हैं. नगर थाना क्षेत्र के श्यामगंज रोड अंडा पट्टी में शनिवार देर रात करीब 12.30 बजे की घटना बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ठाकुरगांव में रांची पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारा गया एरिया कमांडर

देवघर में मुठभेड़ और वर्चस्व को लेकर फायरिंग की घटना हुई है. बीती रात मछली व्यवसायी सुधाकर झा पर अपराधियों ने हमला कर दिया. हथियार से लैस अपराधियों ने व्यापारी को निशाने पर लेते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. इस हमले का जवाब देते हुए सुधाकर झा की सुरक्षा में तैनात सरकारी अंगरक्षकों ने अपराधियों पर जवाबी फायरिंग कर दी. जिसमें उनकी सुरक्षा के में लगे दो जिला पुलिस बल के जवानों को अपराधियों ने गोली मार दी. इस मुठभेड़ में दोनों पुलिसकर्मी शहीद हो गए.

साहिबगंज के रहने वाले थे शहीद जवानः देवघर में मुठभेड़ की इस घटना की जांच शुरू हो गयी है. घटना के बाद ही देर रात जिला एसपी सुभाष चंद्र जाट घटनास्थल पर पहुंचे और मौका-ए-वारदात का मुआयना किया. इसके अलावा उन्होंने बाकी पुलिसकर्मियों से बात कर मामले की पूरी जानकारी ली. एसपी ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि इस मुठभेड़ में अपराधियों की गोली के शिकार हुए दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गयी. इनके नाम संतोष यादव और रवि मिश्रा हैं, बताया जा रहा है कि दोनों ही साहिबगंज के रहने वाले थे.

एसपी ने दी जानकारीः इस हमले में व्यवसायी सुधाकर झा सुरक्षित हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा कुछ लोगों को पकड़ा है, जिससे पूछताछ की जा रही है. अभी यह नहीं बता सकते की गोली क्यों चली है. घटना की वजह रंगदारी और वर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही है. क्योंकि मछली व्यवसायी सुधाकर झा पर पहले भी बदमाशों ने हमला किया था. इसी वजह से उन्हें दो सरकारी अंगरक्षक उपलब्ध कराए गए थे. लेकिन इस बार हुए हमले में मछली व्यवसायी की सुरक्षा में लगे जवान की मौत हो गयी.

Last Updated : Feb 12, 2023, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details