श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में शुक्रवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक ठेकेदार के वाहन पर फायरिंग कर दी, जिससे उसका नाबालिग बेटा घायल हो गया.
सूत्रों के अनुसार, हसनपोरा अरवानी के बिलाल अहमद नामक ठेकेदार अपने नाबालिग बेटे के साथ अपनी कार में यात्रा कर रहे थे, तभी कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने उनकी कार पर हमला कर दिया और उन पर लगातार गोलियां चलाईं. राहत की बात रही गृकि बिलाल अहमद सुरक्षित बच गए.
हालांकि उनका बेटा मरूफ अहमद हमले में घायल हो गया. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.