दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में जलेबी के लिए फायरिंग, जानिए क्या है मामला - बिहार

बिहार में जलेबी को लेकर फायरिंग का मामला सामने आया है. एक कार्यक्रम के दौरान वहां बांटी जा रही जलेबी को लेकर दो पक्ष भिड़ गए जिसके बाद ये घटना हुई. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

बिहार में जलेबी के लिए फायरिंग
बिहार में जलेबी के लिए फायरिंग

By

Published : Aug 17, 2021, 4:18 PM IST

कटिहार:दुनिया में अपनी मिठास के लिए जानी जाने वाली जलेबी (Jalebi) को लेकर बिहार (Bihar) में गोली चलने का मामला सामने आया है. कटिहार जिले में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर जलेबी बंटवारे को लेकर दो पक्षों में बहस हो गई. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई.

दरअसल मामला 15 अगस्त का है, जहां कुरेठा गांव में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम चल रहा था. स्थानीय प्रबंधन की ओर से ग्रामीणों के बीच मुंह मीठा कराने को लेकर जलेबी बांटने का इंतजाम किया गया था.

इसी बीच जलेबी के बंटवारे को लेकर नितेश यादव और बिजली यादव के बीच बहस शुरू हो गई. दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे कि उन्होंने अपने परिचितों को ज्यादा जलेबी दे दी है. देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे को देख लेने और अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली.

आरोप है कि इस धमकी के चंद घंटे बाद बिजली यादव अपने गुर्गों के साथ मौके पर पहुंच गए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- प्रेम विवाह के बाद हुआ झगड़ा, नवविवाहित जोड़े ने भागकर थाने में ली शरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details