कटिहार:दुनिया में अपनी मिठास के लिए जानी जाने वाली जलेबी (Jalebi) को लेकर बिहार (Bihar) में गोली चलने का मामला सामने आया है. कटिहार जिले में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर जलेबी बंटवारे को लेकर दो पक्षों में बहस हो गई. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई.
दरअसल मामला 15 अगस्त का है, जहां कुरेठा गांव में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम चल रहा था. स्थानीय प्रबंधन की ओर से ग्रामीणों के बीच मुंह मीठा कराने को लेकर जलेबी बांटने का इंतजाम किया गया था.
इसी बीच जलेबी के बंटवारे को लेकर नितेश यादव और बिजली यादव के बीच बहस शुरू हो गई. दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे कि उन्होंने अपने परिचितों को ज्यादा जलेबी दे दी है. देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे को देख लेने और अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली.