दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर-प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान चलीं गोलियां, तीन घायल - ब्लॉक प्रमुख चुनाव

उत्तर प्रदेश के सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र में कसमंडा ब्लॉक प्रमुख के चुनाव नामांकन के समय गुरुवार को कई राउंड फायरिंग की गई. नामांकन पत्र न मिलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जानकारी के मुताबिक बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों में भिड़ंत हुई है. जिसके बाद फायरिंग की गई. इसमें एक युवक समेत कुल तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है. घटना से गुस्साए समर्थकों ने एनएच 24 पर जाम लगा दिया.

उत्तर-प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव
उत्तर-प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव

By

Published : Jul 8, 2021, 10:01 PM IST

सीतापुर:प्रदेश के 826 विकास खंडों में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे थे. इस दौरान कई जगहों से सपा और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट की जानकारी सामने आ रही है. मामला सीतापुर जिले के थाना कमलापुर के कसमंडा ब्लॉक का है. यहां गुरुवार को नामांकन करने जा रही निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी को रोकने के लिए कई राउंड फायरिंग हुई और हथगोले दागे गए. बताया जा रहा है कि इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद इलाके में तनाव है. वहीं मुन्नी देवी के नाराज समर्थकों ने हाईवे को जाम कर दिया है.

नामांकन के दौरान सपा और भाजपा समर्थकों के बीच विवाद

यूपी के सीतापुर में 19 ब्लॉकों पर नामांकन किया जा रहा है. इस दौरान कसमंडा ब्लॉक में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि जब भाजपा प्रत्याशी गुड्डी देवी अपना नामांकन करने के बाद ब्लॉक से चली गईं. उसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी नामांकन करने ब्लॉक के अंदर जा रही थी, तभी उन्हें रोक दिया गया. मुन्नी देवी को रोंकने वाले भाजपा प्रत्याशी गुड्डी देवी के समर्थक बताए जा रहे हैं.

ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान चली गोलियां

इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच पहले तो कहासुनी हुई उसके बाद मारपीट होने लगी. देखते ही देखते गोलियां चलने लगी. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ीं. बताया जा रहा है कि मुन्नी देवी भाजपा से टिकट मांग रहीं थी, लेकिन भाजपा ने गुड्डी देवी को टिकट दिया. जिसके बाद मुन्नी देवी निर्दलीय ही नामांकन करने जा रहीं थी.

नामांकन के दौरान हुआ विवाद

इस घटना में कमलापुर निवासी 30 वर्षीय अखंड प्रताप सिंह, बभेरा निवासी 58 वर्षीय अनूप सिंह उर्फ फकडू, भेलाहार गांव 28 वर्षीय निवासी पिंकू यादव घायल हो गए है. अखंड प्रताप सिंह के सर में गंभीर से चोटे आई है. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे लखनऊ भेजा गया है. और लोगों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-ब्लॉक प्रमुख चुनाव: कई जगह BJP और सपा कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, सीतापुर में चली गोली, जानिए LIVE अपडेट

निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी ने बताया कि जब मैं नामांकन करने जा रही थी. तभी हमारी गाड़ी रोक ली गई और हम पर हमला हुआ. ईंट-पत्थर और गोली-बम से हमला किया गया. पुलिस प्रशासन ने मेरी कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की है. मुझे जान का खतरा बना हुआ है.

इस घटना के बारे में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज बताते हैं, जनपद में पूर्व कार्यक्रम के अनुसार ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन कार्यवाही चल रही है. ब्लॉक कसमंडा में नामंकन के समय जो कमलापुर में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हवाई फायरिंग हुई है. इसमें एक व्यक्ति घायल है जिसके सर में चोट आईं है. बेहतर इलाज के लिए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. अभी तक चार लोगों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जांच की जा रही है. इसमें जो लोग शामिल हैं उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details