कोलकाता : टीएमसी नेता फिरहाद हकीम कोलकाता के नए मेयर (Firhad Hakim new mayor of Kolkata) होंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई पार्टी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में शामिल होने वालों में टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी समेत कई नेता शामिल थे.
टीएमसी की घोषणा के अनुसार, माला राय कोलकाता नगर निगम की चेयरपर्सन होंगी और अतिन घोष डिप्टी मेयर होंगे. जानकारी के अनुसार, 27 दिसंबर को नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी और अगले दिन मेयर का चुनाव होगा.
कोलकाता में नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा और सीपीएम को बात ज्यादा करने और काम कम करने की आदत है. सभी होर्डिंग्स को हटाने की जरूरत है और शहर साफ-सुथरा होना चाहिए. दुर्गा पूजा शुरू होने से 10 दिन पहले समारोह शुरू हो जाएगा, क्योंकि हमें यूनेस्को से मान्यता मिली है.