देहरादूनःउत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर सीजन 15 फरवरी से 15 जून तक माना जाता है. लेकिन इस बार सर्दियों में ही वनाग्नि की घटनाओं ने वन विभाग की नींद हराम कर दी है. सर्दियों के लिहाज से देखें तो फॉरेस्ट फायर ने पिछले साल का रिकॉर्ड अब तक तोड़ दिया. उत्तराखंड में तो सर्दियों के लिहाज से यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में दोगुना हो चुका है. ऐसे में अब वन विभाग को आने वाले फॉरेस्ट फायर सीजन की चिंता सताने लगी है. पिछले दो महीने में फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया ने जंगलों में लगी आग के आंकड़े जारी किए हैं जो बेहद चौंकाने वाले हैं. खास तौर पर हिमालयी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल को यह आंकड़े अलार्मिंग सिचुएशन के लिए सतर्क कर रहे हैं.
फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया ने नवंबर और दिसंबर के जारी किए आंकड़े:
- उत्तराखंड में दो महीना के भीतर करीब 1500 से ज्यादा घटनाएं की गई रिकॉर्ड.
- राज्य में पिछले साल इससे पहले 556 घटनाएं की गई थी रिकॉर्ड.
- हिमाचल प्रदेश में 1199 आग की घटनाएं रिकॉर्ड की गई.
- मध्य प्रदेश में 577 घटनाएं फॉरेस्ट फायर की हुई.
- महाराष्ट्र में 445 और कर्नाटक में 434 आग की घटनाओं को रिकॉर्ड किया गया.
साल 2024 फॉरेस्ट फायर के लिहाज से संवेदनशील:वनाग्नि को लेकर साल 2024 बेहद ज्यादा संवेदनशील है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल ऐसे कई कारण राज्य में फॉरेस्ट फायर में बढ़ोतरी को आशंकित कर रहे हैं, जिनके कारण वन विभाग के सामने चुनौतियां पहले से कहीं ज्यादा होगी. उत्तराखंड के लिए हादसे देखें तो साल 2024 चुनावी वर्ष है. इस दौरान लोकसभा से लेकर ग्राम पंचायत और निकाय चुनाव तक राज्य में होने हैं. जाहिर है कि चुनाव के कारण प्रशासन और सरकार का फोकस चुनाव पर ही रहेगा और मेन पावर भी चुनावी ड्यूटी में व्यस्त रहेगी. इसलिए वनाग्नि पर रोकथाम को लेकर मानव संसाधन की समस्या आ सकती है.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी में बीते 5 दिनों से धधक रही गंगा और यमुना घाटी, कोई सुध लेने वाला नहीं
दूसरा सबसे बड़ा कारण मौसम का बदलाव है. दरअसल, सर्दियों के मौसम में ही बारिश की मौजूदगी कम दिखाई दे रही है और लंबे समय से बारिश न होने के कारण जंगलों पर भी इसका असर पड़ रहा है. इस तरह से देखा जाए तो गर्मियों में भी मौसम की यही स्थिति फॉरेस्ट फायर की संभावनाओं को बढ़ा सकती है.