दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के कोविड अस्पताल में लगी आग, बचाए गए सभी मरीज - यूके नर्सिंग होम में आग

दिल्ली के विकासपुरी स्थित यूके नर्सिंग होम में मंगलवार रात अचानक आग लग गई. घटना के समय वहां 26 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा था. हालांकि सूचना मिलने पर दमकल ने इस आग पर काबू पाते हुए सभी मरीजों को सकुशल नर्सिंग होम से बाहर निकाल लिया.

fire
fire

By

Published : May 5, 2021, 4:02 AM IST

नई दिल्ली :विकासपुरी स्थित एक नर्सिंग होम में मंगलवार रात अचानक आग लग गई. घटना के समय वहां 26 मरीजों का उपचार चल रहा था. दमकल विभाग को इस आग की कॉल रात लगभग 11 बजे मिली. आग जिस यूके नर्सिंग होम में लगी थी, वहां कोविड मरीजों का इलाज चल रहा था. दमकल ने इस आग पर काबू पाते हुए सभी मरीजों को सकुशल नर्सिंग होम से बाहर निकाल लिया.

दमकल निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार विकास पुरी स्थित यूके नर्सिंग होम में रात लगभग 11 बजे आग लगने की कॉल मिली थी. सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर आग को बुझाने के लिए पहुंचीं. दमकल कर्मचारियों ने एक तरफ जहां आग को बुझाने का काम शुरू किया तो वहीं दूसरी तरफ मरीजों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया.

दिल्ली के कोविड अस्पताल में लगी आग

अस्पताल से सभी मरीजों को सकुशल बाहर निकालने में वह कामयाब रहे. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर भी पूरी तरीके से काबू पा लिया. पुलिस के अनुसार जिस समय नर्सिंग होम में आग लगी, वहां पर 26 मरीज भर्ती थे. इनमें से 17 कोविड के मरीज थे.

यह भी पढ़ें-राज्यों में लॉकडाउन या बढ़ी हैं पाबंदियां, जानें अपने प्रदेश का हाल

लेकिन समय रहते सभी को बाहर निकालने में पुलिस, अस्पताल कर्मचारी एवं दमकल विभाग की टीम कामयाब रही. प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका पुलिस ने जताई है. स्पष्ट कारणों के लिए आगे छानबीन की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details