श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के शोपियां में जिला अस्पताल की एक इमारत में रविवार तड़के आग लग गई है. हालांकि, आग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारण इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है.
जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल शोपियां में रविवार सुबह करीब तीन बजे अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद इमारत के सर्जिकल और गायनोकोलॉजिकल वार्ड में मौजूद मरीजों को तुरंत निकाला गया और उन्हें दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया. गनीमत की बात यह रही है कि आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.