दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई: मानखुर्द में कबाड़ बाजार में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं - मानखुर्द में कबाड़ बाजार में लगी भीषण आग

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग ने बाजार की सात से आठ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इस बाजार में खाली रासायनिक ड्रम सहित विभिन्न प्रकार का कबाड़ रखा था.

मानखुर्द में कबाड़ बाजार में लगी भीषण आग
मानखुर्द में कबाड़ बाजार में लगी भीषण आग

By

Published : Sep 17, 2021, 10:14 AM IST

मुंबई: मुंबई के पूर्वी उपनगर मानखुर्द के मंडला कबाड़ बाजार में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई. इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

नगर निकाय अधिकारियों ने बताया कि वीर जीजामाता भोसले मार्ग स्थित कबाड़ बाजार में तड़के करीब सवा चार बजे आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि दमकल की कम से कम 10 गाड़ियों और पानी के टैंकरों को मौके पर भेजा गया. आसमान में घना काला धुंआ उठता दिखाई दे रहा था.

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग ने बाजार की सात से आठ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इस बाजार में खाली रासायनिक ड्रम सहित विभिन्न प्रकार का कबाड़ रखा था. उन्होंने कहा कि तीन घंटे से अधिक समय तक मशक्कत करने के बाद आग पर चारों ओर से काबू पा लिया गया और आग बुझाने का अभियान अब भी जारी है.

घटना के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details