अलवर: जिले के सरिस्का के बालेटा गांव से सटे सरिस्का क्षेत्र के पहाड़ और जंगलों में रविवार रात को अचानक भीषण आग (Fire in Sariska Jungle) लग गई. आग पहाड़ों में तेजी से फैल गई. आग फैलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग में जंगल का एक बड़ा क्षेत्र जलकर राख हो गया. सैकड़ों ग्रामीण और वन कर्मियों ने पत्तों से आग बुझाई.
जानकारी के अनुसार सरिस्का के जंगल में रविवार शाम को अचानक आग लग गई थी. आग की लपटें देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरिस्का प्रशासन को दी. आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. आग तेजी से जंगल में फैलने लगी. इसके बाद अलवर और आसपास क्षेत्र से अग्निशमन की गाड़ियां मंगवाई गई और रात भर आग बुझाने का काम चला. आसपास क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण, सेल्फ डिफेंस और वन कर्मियों ने हरे पत्तों से आग बुझाई. घटना की जानकारी मिलते ही सरिस्का के डीएफओ सुदर्शन शर्मा, अलवर के सीसीएफ आरएन मीणा, वन विभाग के रेंजर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची. इस समय पेड़ों की लकड़ियां सूखी हुई है. इसलिए आग कई गुना तेजी से फैल गई सुबह तड़के 5 बजे के आसपास आग पर काबू पाया गया.