दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Fire in Sariska Forest: राजस्थान के सरिस्का जंगल में फिर लगी भीषण आग - सप्ताह भर में चौथी बार लगी आग

राजस्थान के सरिस्का के जंगल में आग (fire in Sariska forest) लगने की घटना आम होती जा रही हैं. रविवार को सरिस्का के टहला रेंज के जंगलों से अचानक लपटें उठने लगीं. सरिस्का वन प्रशासन आग पर काबू पाने में जुट गया है. सप्ताह भर में सरिस्का के जंगलों में आग लगने की यह चौथी घटना है.

Sariska forest
सरिस्का के जंगल

By

Published : Apr 3, 2022, 7:25 PM IST

Updated : Apr 3, 2022, 8:37 PM IST

अलवर:राजस्थान के सरिस्का के जंगल में (fire in Sariska forest) एक बार फिर से आग की लपटें उठने लगी हैं. जंगल में आग लगने से दूर तक धुआं-धुआं हो रहा है. इस बार टहला रेंज के जंगलों में आग लगी है. दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर सरिस्का प्रशासन को आग लगने की सूचना मिली. उसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. गर्मी और हवा चलने के कारण आग लगातार आसपास के जंगल क्षेत्र में फैलती जा रही है.

हाल ही में बालेटा के जंगल में 27 मार्च को भीषण आग लगी थी. सरिस्का प्रशासन की लापरवाही के चलते आग आसपास कई किलोमीटर क्षेत्र में फैल गई थी. हालात काबू से बाहर होते देख सरिस्का प्रशासन ने एयर फोर्स की मदद ली. वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों ने 3 दिन लगातार जंगल में पानी का छिड़काव किया. साथ ही सैकड़ों ग्रामीणों की मदद से वन कर्मियों ने आग बुझाई. जंगल में आग लगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शनिवार को थानागाजी के किशोरी के जंगल में आग लगी थी. सभी जगह पर आग बुझाने के प्रयास जारी है.

यह भी पढ़ें- नासिक के पास LTT-Jaynagar Express के कुछ डिब्बे पटरी से उतरे

इसी बीच रविवार को टहला के जंगल में भीषण आग लगने की सूचना मिली. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग सरिस्का की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. स्थानीय लोगों की मदद से फायर लाइन बनाकर आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि सरिस्का के अधिकारी इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, लेकिन बीते एक सप्ताह के दौरान सरिस्का के जंगल में आग लगने की यह चौथी घटना है. हवा चलने के कारण जंगल में आग लगातार फैल रही है. आग लगने की बढ़ती घटनाओं में सरिस्का प्रशासन की ओर से बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. अभी तक सरकार और विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Last Updated : Apr 3, 2022, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details