लखनऊ: राजधानी में आग का कहर लगातार जारी है. शनिवार देर रात करीब 11 बजे रिटायर्ड आईपीएस अफसर के घर अचानक आग लग गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ी मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इस दौरान रिटायर्ड आईपीएस, उनकी पत्नी और बेटे आग में फंसकर बुरी तरह घायल हो गए. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर तीनों लोगों को बाहर निकाला. इसमें रिटायर्ड आईपीएस दिनेश चंद पांडे की लोहिया हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल, उनकी पत्नी और बेटे का इलाज चल रहा है.
इंदिरा नगर सी ब्लॉक में रहने वाले सेवानिवृत्त आईजी दिनेश चंद्र पांडे के मकान में पहले तल पर शनिवार देर रात आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. दिनेश चंद्र पांडे, उनकी पत्नी अरुणा और बेटा शशांक तीनों फंस गए. सूचना पर इंदिरा नगर फायर स्टेशन से दमकलकर्मी और गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की संयुक्त टीम ने पहले तल पर फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए लोहिया हॉस्पिटल ले गए. यहां पर डॉक्टरों ने दिनेश चंद्र पांडे को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.
घर में आग लगने से रिटायर्ड आईपीएस की मौत, पत्नी और बेटे की हालत गंभीर
लखनऊ में आग का कहर लगातार जारी है. शनिवार देर रात रिटायर्ड आईपीएस अफसर के घर में अचानक आग लग गई. इस घटना में आईपीएस अफसर की मौत हो गई. उनकी पत्नी और बेटे की हालत गंभीर है.
सेवानिवृत्त आईजी दिनेश चंद्र पांडे
यह भी पढ़ें:इटावा में भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, 42 घायल, CM ने जताया दुख
गाजीपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्र के मुताबिक, एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. बाहर निकलने वाले रास्ते पर आग होने के कारण परिवार बाहर नहीं निकल सका. परिजनों ने अपने भतीजे को आग लगने की सूचना दी. घटना की जानकारी होने पर फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी को बाहर निकाला.