तिरुनवंतपुरम: केरल में रविवार को एक चलती ट्रेन के मालवाहक (पार्सल) डिब्बे में आग लग गई. रेलवे सूत्रों ने बताया कि आग के बगल के सवारी डिब्बे में फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन फाटक के गेटकीपर ने वहां से ट्रेन के गुजरने के दौरान इंजन के बगल में स्थिति मालवाहक डिब्बे से सबसे पहले धुआं देखा और अधिकारियों को सुबह करीब सात बजकर 40 मिनट पर इस बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इसके बाद मेंगलुरु से तिरुवनंतपुरम जा रही मालाबार एक्सप्रेस को यहां से करीब साठ किलोमीटर दूर इवाडा में रोका गया.
दमकल कर्मियों ने कहा कि ट्रेन को सही समय पर रोक दिये जाने से आग अन्य डिब्बों में नहीं फैली और बड़ा हादसा टल गया.
रेलवे सूत्रों के मुताबिक गेटकीपर ने इवाडा से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित वरकाला के स्टेशन मास्टर को इस बारे में जानकारी दी, जिन्होंने ट्रेन के चालक और गार्ड को तत्काल इस बारे में सूचित किया. सूचना मिलने पर ट्रेन को फौरन रोका गया.