मुंबई : भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य में शनिवार सुबह मामूली आग लग गई. नौसेना के एक प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि आग बुझा दी गई है और पोत में सवार सभी कर्मी सुरक्षित हैं.
युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य में लगी आग, सभी कर्मी सुरक्षित - नौसेना के पोत आईएनएस विक्रमादित्य
मुंबई के बंदरगाह में खड़े नौसेना के युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य में आग लगने की घटना सामने आई है. नौसेना ने बताया कि आग बुझा दी गई है और पोत में सवार सभी कर्मी सुरक्षित हैं.
आईएनएस विक्रमादित्य
बयान में कहा गया है, ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने युद्धक विमान में नौसैनिकों के रहने वाले हिस्से से धुआं उठते देखा. पोत के ड्यूटी कर्मियों ने आग को बुझाने के लिए तत्काल कार्रवाई की. पोत में सवार सभी कर्मियों की गिनती की गई और कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है.
नौसेना प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. पोत बंदरगाह में खड़ा है.