नई दिल्ली:राजधानी में खतरनाक वायु प्रदूषण के बीच गाजीपुर डंपिंग यार्ड में आग लग गई. देर रात लगी आग से सुबह भी धुएं का गुब्बार निकल रहा है. कई घंटे से लगी इस आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका. लगातार धुआं दिल्ली की हवा को जहरीला बना रहा है.
पहले कोविड-19 का तेजी से फैलता प्रकोप और अब दिल्ली के प्रदूषण में पराली का धुआं शहर को जहरीला बना रहा है. पराली का धुआं अस्थायी कारक है, इसके चलते अक्टूबर और नवंबर में ही मुख्यतया हवा दूषित होती है.
यार्ड के बड़े हिस्से में लगी आग
स्थानीय लोगों ने बताया कि, शाम के वक्त, गाजीपुर डंपिंग यार्ड से धुआं निकलना शुरू हुआ और रात होते-होते आग गोले में तब्दील हो गई. यार्ड के बड़े हिस्से में आग लग गई. इसके साथ ही धुंए का गुब्बार फैल गया. धुएं से बुजुर्गों और बच्चों की हालत खराब हो रही है. धुंए के कारण लोगों की आंखों में जलन हो रही है. धुंए ने एनएच-नौ पर वाहनों की रफ्तार धीमी कर दी है. आग पर कब तक काबू पाया जाएगा, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.