दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उप्र: चालक तथा गार्ड की सूझबूझ से कासगंज-फर्रुखाबाद यात्री ट्रेन में सवार लोग बाल बाल बचे - उत्तर प्रदेश कासगंज

फर्रुखाबाद जिले में कासगंज पैसेंजर ट्रेन की जनरल बोगी में रविवार देर रात आग लग गई. इससे लोगों में दहशत फैल गई. गार्ड और यात्रियों ने किसी तरह आग लगी जनरल बोगी को काटकर अलग किया.

कासगंज पैसेंजर ट्रेन की जनरल बोगी में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री
कासगंज पैसेंजर ट्रेन की जनरल बोगी में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

By

Published : Dec 27, 2021, 11:08 AM IST

Updated : Dec 27, 2021, 2:11 PM IST

फर्रुखाबाद:उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कासगंज-फर्रुखाबाद यात्री ट्रेन में सवार लोग चालक और गार्ड की सूझबूझ से बाल बाल बच गए.

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि फर्रुखाबाद आ रही कासगंज-फर्रुखाबाद यात्री ट्रेन रविवार देर रात, जब हथियापुर रेलवे क्रासिंग के निकट गेट संख्या-158 के पास पंहुची, तो उसमें से भीषण आग की लपटे निकलती देखी गई. ट्रेन के चालक और मौके पर मौजूद गार्ड ने मुस्तैदी दिखाते हुए ट्रेन वहीं रोक दी और आग की चपेट में आए डिब्बे को ट्रेन से अलग करवाया.

उन्होंने बताया कि रेल कर्मियों के पास मौजूद अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया और फिर दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. ट्रेन की जिस बोगी में आग लगी थी, उसमें कोई यात्री मौजूद नहीं था. ट्रेन के चालक और गार्ड की मुस्तैदी की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया.

यह भी पढ़ें:Kanpur IT Raid: कानपुर से इत्र व्यापारी पीयूष जैन गिरफ्तार...आज ली जाएगी रिमांड

रेलवे के मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि इज्ज़त नगर के मंडलीय रेल प्रबंधक ने मामले की जांच के लिए एक दल का गठन किया है. जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा.

Last Updated : Dec 27, 2021, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details