दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : शास्त्री पार्क की फर्नीचर मार्केट में लगी आग

दिल्ली स्थित शास्त्री पार्क में एक फर्नीचर बाजार में आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

फर्नीचर मार्केट में लगी आग
फर्नीचर मार्केट में लगी आग

By

Published : Apr 11, 2021, 5:17 AM IST

Updated : Apr 11, 2021, 6:08 AM IST

नई दिल्ली :देश की राजधानी दिल्ली स्थित शास्त्री पार्क में एक फर्नीचर मार्केट में आग लग गई. एक फायर अधिकारी ने कहा कि आग पर 12:45 बजे सूचना मिली थी और बाजार में लगभग 250 फर्नीचर और हार्डवेयर की दुकानें मौजूद हैं.

दिल्ली फायर सर्विस के सहायक मंडल अधिकारी राजेश शुक्ला के अनुसार शास्त्री पार्क में एक फर्नीचर बाजार में आग लग गई. स्थानीय लोगों की कॉल रिसीव करने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और अग्निशमन अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 32 फायर टेंडर मौजूद हैं. आठ लोगों को ऑपरेशन में बचा लिया गया है और अब आग नियंत्रण में है.

12:45 बजे आग लगने की सूचना दी गई थी और बाजार में लगभग 250 फर्नीचर और हार्डवेयर की दुकानें हैं.

पढ़ें - हिमालयी ग्लेशियरों के लिए घातक है जंगलों में लगी आग

उन्होंने कहा कि 32 फायर टेंडर को आग बुझाने के काम में लगाया गया और तीन बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.

Last Updated : Apr 11, 2021, 6:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details