नई दिल्ली :देश की राजधानी दिल्ली स्थित शास्त्री पार्क में एक फर्नीचर मार्केट में आग लग गई. एक फायर अधिकारी ने कहा कि आग पर 12:45 बजे सूचना मिली थी और बाजार में लगभग 250 फर्नीचर और हार्डवेयर की दुकानें मौजूद हैं.
दिल्ली फायर सर्विस के सहायक मंडल अधिकारी राजेश शुक्ला के अनुसार शास्त्री पार्क में एक फर्नीचर बाजार में आग लग गई. स्थानीय लोगों की कॉल रिसीव करने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और अग्निशमन अभियान शुरू किया.
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 32 फायर टेंडर मौजूद हैं. आठ लोगों को ऑपरेशन में बचा लिया गया है और अब आग नियंत्रण में है.