गुरुग्राम: बुधवार को जयपुर से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में भीषण आग लग गई. खबर है कि इस आगजनी में दो सवारियों की मौत हो गई, जबकि 10 से 12 लोग झुलस गए. आग में झुलसे लोगों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के सिग्नेचर टावर के पास बस में अचानक आग लगी है. बस में आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
जब तक दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. तब तक बस जलकर राख हो चुकी थी. मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा बुधवार को 9 बजे के करीब हुआ. जयपुर से डबल डेकर बस दिल्ली जा रही थी. जब बस गुरुग्राम के सिग्नेचर टावर फ्लाईओवर पर पहुंची तो बस में आग लग गई. जिस समय बस में आग लगी उस वक्त बस के अंदर तकरीबन 40 लोग सवार थे. जैसे ही आग लगी वैसे ही बस के अंदर अफरा तफरी मच गई.