ईटानगर :अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के एक गांव में गुरुवार को आग लगने से पांच साल की बच्ची समेत दो व्यक्तियों की जलकर मौत हो गई जबकि 143 झुग्गियां जलकर राख हो गईं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
तिरप के उपायुक्त तारो मिजे ने बताया कि लोंगलियांग गांव में पौने एक बजे आग लगी लेकिन गांव काफी दूर होने के कारण कोई दमकल गाड़ी भेजी नहीं जा सकी.