अनेकल:कर्नाटक के बेंगलुरु के अनेकल में शनिवार शाम एक पटाखे के गोदाम में आग लग गई. इस हादसे में करीब 12 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. घटना की जानकारी होने पर दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि यह हादसा अथिबेले सीमा पर स्थित बालाजी क्रैकर्स पटाखा गोदाम में हुआ. गोदाम के मालिक के रूप में नवीन की पहचान हुई है. पुलिस ने कहा कि एक छोटी सी चिंगारी की वजह से पूरी दुकान में आग लग गई. पुलिस हादसे में मृतकों की पहचान करने में जुटी है. जानकारी के मुताबिक पटाखा गोदाम में करीब 20 कर्मचारी थे.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पटाखा गोदाम में हादसे के समय मौजूद बीस लोगों में से चार जान बचाकर भाग निकले. ऐसी आशंका है कि पटाखा गोदाम में अभी भी 16 लोग फंसे हुए हैं. पुलिस ने सात शव पहले ही बरामद कर चुकी है. वहीं, गोदाम में लगी आग पर अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. कुछ लोगों का कहना है कि हादसा उस समय हुआ जब एक लॉरी से पटाखे उतारे जा रहे थे. इस हादसे में कुछ गाड़ियों में भी आग लगने का पता चला है.