मदुरै : तमिलनाडु के मदुरै में शनिवार को आग बुझाने के दौरान इमारत गिरने से दो दमकल कर्मियों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बीती रात दो बजे पुरानी इमारत में शायद बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिसे दमकलकर्मी बुझाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान अचानक मकान धराशायी हो गया.
मलबे में फंसे अग्निशमन अधिकारी पी कृष्णमूर्ति (28) और के शिवराजन (32) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आर कल्याण कुमार और चिन्नाकारुप्पू घायल हो गए.