दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई के ट्राइडेंट होटल के टॉप फ्लोर पर लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

मुंबई में नरीमन प्वाइंट स्थित ट्राइडेंट होटल में रविवार सुबह आग लग गई. मरीन ड्राइवर पर जॉगिंग के लिए आए लोगों ने आग की सूचना होटल प्रबंधन को दी. फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

fire in Trident Hotel
ट्राइडेंट होटल में आग

By

Published : Jun 18, 2023, 12:54 PM IST

ट्राइडेंट होटल के टॉप फ्लोर पर लगी आग

मुंबई:आर्थिक राजधानी मुंबई में नरीमन प्वाइंट स्थित ट्राइडेंट होटल में रविवार सुबह आग लग गई. कुछ पर्यटकों ने फाइव स्टार होटल ट्राइडेंट की सबसे ऊपरी मंजिल से धुआं निकलते देखा था. आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. यह होटल मरीन ड्राइव पर स्थित है, जो मुंबई के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. हर शनिवार की रात कई लोग यहां नाइट आउट के लिए आते हैं.

मुंबई के लोग मरीन ड्राइव पर सुबह जॉगिंग के लिए आते हैं. इस बीच कुछ लोगों ने देखा कि होटल ट्राइडेंट की सबसे ऊपरी मंजिल से धुआं निकल रहा है. लोगों ने घटना की जानकारी होटल प्रबंधन को दी. होटल प्रबंधन की ने तत्काल ही फायर ब्रिगेड को होटल में आग लगने की सूचना दी. आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें-

नरीमन प्वाइंट मुंबई का एक प्रतिष्ठित क्षेत्र माना जाता है, क्योंकि इस क्षेत्र में महाराष्ट्र का एक मंत्रालय भी है. इसी इलाके में विधान भवन भी है. इसके साथ ही इस क्षेत्र में कई प्रशासनिक भवन भी स्थित हैं. लिहाजा, राज्य के कोने-कोने से अधिकारी, कर्मचारी और आम लोग यहां आते हैं. इसी के बगल में मरीन ड्राइव है, जो मुंबई की मशहूर जगह है. इसलिए, इस क्षेत्र में हमेशा नागरिकों की भीड़ रहती है. यहां कई फाइव स्टार होटल हैं. इन्हीं में से ट्राइडेंट 5 स्टार होटल भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details