रायपुर :कोरोना के कहर के बीच रायपुर के राजधानी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लग गई. इस हादसे में चार मरीजों के मौत की खबर है. इस अस्पताल में कोरोना मरीज भर्ती थे. जिनका इलाज चल रहा था.
इस हादसे पर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है. सीएम ने 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
दमकल ने आग पर पाया काबू
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी. इस अस्पताल में कुल 50 मरीज भर्ती थे. आग लगने के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल था. अभी मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.
पढ़ें :-आंध्र प्रदेश : स्क्रैपयार्ड में आग लगने से सेज क्षेत्र में अफरातफरी