मंचर्याला:तेलंगाना के मंचर्याला जिले के मंदमारी मंडल के वेंकटपुर में बीती रात एक घर में अचानक भीषण आग लग गयी. इस हादसे में मालिक समेत छह लोग जिंदा जल गए. घटना की सूचना पाकर पहुचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
तेलंगाना के मंचर्याला इलाके में घर में लगी भीषण आग, छह लोग जिंदा जले - मंचर्याला घर आग छह लोग जिंदा जले
तेलंगाना के मंचर्याला जिले में एक घर में लगी भीषण आग की घटना ने हर किसी को झकझोर दिया. इस हादसे में घर में मौजूद सभी 6 लोग जिंदा जल गए.
जानकारी के अनुसार आग की यह भयानक घटना मंचर्याला जिले के मंदमारी मंडल के वेंकटपुर में हुई. इस हादसे में घर के मालिक शिवय्या (50), उनकी पत्नी पद्मा (45), पद्मा की बड़ी बहन की बेटी मौनिका (23), मौनिका की दो बेटियां और एक अन्य रिश्तेदार शांतैया की मौत हो गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मिलने पर दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मियों आग को काबू में किया. पुलिस ने भी राहत बचाव अभियान चलाया. डीसीपी अखिल महाजन ने हादसे के कारणों की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- ईडी ने विधायक 'खरीद-फरोख्त' मामले के शिकायतकर्ता रोहित रेड्डी को समन जारी किया