दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Fire in Nainital: नैनीताल के मल्लीताल बड़ा बाजार में चार दुकानों में लगी भीषण आग, सामान जलकर हुआ राख - बेकरी में शार्ट सर्किट

उत्तराखंड के नैनीताल में शार्ट सर्किट से चार दुकानों में आग लग गई. बाजार के गेट में बनी सीढ़ियों के चलते दमकल की गाड़ियां मौके पर कई देर बाद पहुंची. लेकिन तब तक दो दुकानें जलकर राख हो गई थी, जबकि दो दुकानों में आंशिक रूप से आग लगी. जिस स्थान पर आग लगी ठीक उसी के पास होटल भी है, जिसमें पर्यटक रुके हुए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 12, 2023, 7:26 AM IST

Updated : Feb 12, 2023, 8:32 AM IST

नैनीताल में दुकानों में लगी आग.

नैनीताल:बड़ा बाजार क्षेत्र में बेकरी में शार्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई. जिसके बाद आग ने आसपास की तीन अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

तीन दुकानें जलकर राख:नैनीताल के बाजार में अलसुबह 3 बजे आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बाजार के चौकीदार ने दुकान से धुआं उठता देखा, इसकी सूचना दुकान स्वामी और दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची दमकल टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. जिन दुकानों में आग लगी, उनके ठीक ऊपर एक होटल था, जिससे वहां रुके पर्यटकों की जान पर बड़ा खतरा बन गया. समय रहते सभी पर्यटकों को बाहर निकाल लिया गया.आग ने करीब 3 दुकानों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मल्लीताल बाजार समेत आसपास के घरों को बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है.
पढ़ें-Uttarkashi Fire: देवती गांव में आवासीय मकान में लगी आग, किशोर बुरी तरह झुलसा

स्थानीय लोगों का आरोप:हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. राहत और बचाव कार्य में लगे स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाजार में लगे फायर हाइड्रेंट आग लगने के दौरान पूरी तरह से शोपीस बने रहे और हाइड्रेंट में पानी नहीं चला, जिसके चलते आग फैल गई. इतना ही नहीं बाजार के गेट में बनी सीढ़ियों के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी बाजार के अंदर नहीं जा सकी. जिसके चलते आग बुझाने में दमकल कर्मियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि आग से दो दुकानें जलकर राख हो गईं, जबकि दो दुकानों में आंशिक रूप से आग लगी है.

Last Updated : Feb 12, 2023, 8:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details