Fire Broke Out In Mohali: मोहाली में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 8 लोग बुरी तरह झुलसे - केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग
मोहाली में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. इस हादसे में 8 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए 6 फेस हॉस्पिटल भेजा गया. आग लगने के बाद से फैक्ट्री में लगातार धमाके हो रहे हैं. दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.
मोहाली: पंजाब में मोहाली के कुराली में एक केमिकल फैक्ट्री में भयानक आग लग गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में 7 से 8 लोग झुलस गए. मोहाली और रोपड़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. इन दोनों शहरों से एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम भी पहुंची. मौके पर पुलिस अधिकारी और 2 दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. जिस जगह आग लगी उसके बगल में एक केमिकल फैक्ट्री है.
आग लगने के बाद अब तक 5 लोगों को बचाया जा चुका है और 6 को मोहाली के फेस हॉस्पिटल भेजा गया. फिलहाल इनमें से दो की हालत गंभीर है. मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि अभी दो एंबुलेंस मौके पर भेजी गई हैं. अगर कोई और घायल होगा तो उसे भी तुरंत अस्पताल लाकर इलाज कराया जाएगा. फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण है कि अंदर मौजूद केमिकल लगातार फट रहे हैं. इस हादसे के बाद केमिकल फैक्ट्री के दो वीडियो भी सामने आए हैं.
पहला वीडियो काफी करीब से लिया गया, जिसमें ऊंची लपटें उठती दिख रही हैं. वहीं दूसरे वीडियो को काफी दूरी से शूट किया गया है, जिसमें आग के कारण आसमान में काला धुआं उठता नजर आ रहा है. फिलहाल अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के कई कर्मचारी दो घंटे से मशक्कत कर रहे हैं, लेकिन आग नहीं बुझ पाई है.
इसके मुताबिक, चश्मा फैक्ट्री में भारी मात्रा में केमिकल मौजूद है, जिसकी वजह से आग फैल रही है. फायर ब्रिगेड पानी से आग नहीं बुझा सकी, इसलिए मोहाली से विशेष केमिकल मंगवाया गया. फैक्ट्री से पांच लोगों को जली हुई, हालत में फेज-6 अस्पताल लाया गया है. बताया जा रहा है कि कुराली के औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार सुबह 11 बजे एक केमिकल फैक्ट्री में भयानक आग लगी. सूचना मिलने के बाद करीब 11.30 बजे फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की.