दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना से दिल्ली जा रही दक्षिण एक्सप्रेस में लगी आग, दो डिब्बे जले - fire broke out in Dakshin Express Train in Telangana

तेलंगाना से दिल्ली जा रही दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन (Dakshin Express) में आग लगने से दो डिब्बे जल गए. घटना शनिवार देर रात की है. आग पार्सल कोच में लगी थी.

dakshin express
दक्षिण एक्सप्रेस में लगी आग

By

Published : Jul 4, 2022, 3:54 PM IST

हैदराबाद : सिकंदराबाद से दिल्ली जा रही दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आखिरी दो डिब्बों में आग लग गई. घटना भुवनागिरी (Bhuvanagiri) पगिडिपल्ली (Pagidipalli ) के बीच शनिवार की मध्यरात्रि करीब 1 बजे की है. गनीमत ये रही आग लगेज बोगी में लगी, जिस कारण कोई हताहत नहीं हुआ. ये ट्रेन हैदराबाद से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन जंक्शन तक चलती है.

देखिए वीडियो

ट्रेन के बीबीनगर रेलवे स्टेशन को पार करने के कुछ मिनट बाद स्टेशन प्रबंधक ने लगेज कोच से धुआं निकलते देखा और गार्ड और लोको पायलट को सतर्क कर दिया. ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. इसके अलावा रेलवे की तकनीकी टीमों ने कार्रवाई की. इससे पहले कि आग अन्य डिब्बों में फैल पाती प्रभावित कोच को अलग कर दिया गया. बड़ा हादसा टल गया.

इस बारे में रेलवे अधिकारी अभय कुमार गुप्ता ने मीडिया को बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि हमें शुरुआती अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. अभय ने कहा कि यात्री सुरक्षित हैं. बताया जाता है कि दो पार्सल बोगियां आंशिक रूप से जल गईं. पता चला कि ट्रेन की आखिरी डिब्बे में पैक किया गया सामान ज्यादातर एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का था.

पढ़ें- बिहार में धू-धूकर जली डेमू ट्रेन, रक्सौल से नरकटियागंज जाने के दौरान हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details