सूरत की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 7 मजदूरों की मौत, कंपनी ने किया मुआवजे का एलान - कंपनी में आग से मजदूरों की मौत
गुजरात के सूरत में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 27 मजदूर झुलस गए और सात मजदूरों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कंपनी ने मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये और घायलों को 25-25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. Major fire in chemical factory,
सूरत: गुजरात में सूरत जिले के सचिन इलाके में स्थित केमिकल बनाने वाली कंपनी एथर इंडस्ट्री में भीषण आग लग गई. इस आग में कंपनी के 27 कर्मचारी झुलस गए, जबकि सात मजदूरों की मौत हो गई. मृतकों के कंकालों को पोस्टमार्टम के लिए न्यू सिविल अस्पताल भेज दिया गया. मामले की जांच के लिए पुलिस समेत आला अधिकारियों का काफिला मौके पहुंच गया. अचानक हुई इस घटना से एथर कंपनी लोगों में चर्चा का विषय बन गई है.
दक्षिण गुजरात टेक्सटाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष जीतू भाई वखारिया ने कहा कि एथर कंपनी ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों को 25 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. एथर कंपनी ने मृतकों के परिवारों की जिम्मेदारी ली है. कंपनी मृतकों के बच्चों की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी भी उठाएगी. जिस मृतक के परिवार में केवल माता-पिता हैं, उनके जीवन-यापन की भी जिम्मेदारी उठाएगी. बता दें कि इस कंपनी के मालिक अश्विन देसाई को मशहूर फोर्ब्स की लिस्ट में भी शामिल किया जा चुका है. साथ ही वह देश के टॉप अरबपतियों में शामिल हैं.
एथर कंपनी का मालिक कौन है?: एथर इंडस्ट्री के मालिक अश्विन देसाई की कुल संपत्ति 1.3 बिलियन डॉलर है. अश्विन देसाई ने वर्ष 1974 में यूनिवर्सिटी डेवलपमेंट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (यूडीसीटी), मुंबई से स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी. उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग की और केमिकल क्षेत्र में मशहूर भी हैं. इतना ही नहीं, साल 2010 में उन्हें इंडियन केमिकल टेक्नोलॉजी की ओर से अवॉर्ड भी दिया गया था.
न केवल अश्विन देसाई बल्कि उनके परिवार के सदस्य भी कंपनी में निदेशक के रूप में शामिल हैं. उनकी पत्नी पूर्णिमा कंपनी के वित्त विभाग की प्रमुख हैं, जबकि उनके बेटे रोहन देसाई व्यवसाय संचालन संभालते हैं. इसके साथ ही उनके छोटे बेटे अमन देसाई भी अनुसंधान एवं विकास विभाग में कार्यरत हैं.
इस कंपनी की सूरत शहर में दो फैक्ट्रियां हैं. इसके पास लगभग 25 विभिन्न रासायनिक उत्पादों का पोर्टफोलियो भी है, जिनका उपयोग कृषि रसायन, तेल और दवा उद्योगों में किया जाता है. फिलहाल कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक जब से यह घटना घटी है तब से उनके शेयर बाजार में हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.