बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं. देवरचिक्कनहल्ली के पास आश्रित अपार्टमेंट में लगी आग की विचलित करने वाले वीडियो में एक महिला को जिंदा जलते देखा जा सकता है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक आग लगने के इस हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका है. दो लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि ये दोनों मां-बेटी हैं और तीसरी मंजिल के फ्लैट में रह रहे हैं.