मुंबई : मुंबई के आरे कालोनी इलाके की झाड़ियों में सोमवार दोपहर आग लग गई और तीन दमकल वाहनों की मदद से कर्मी आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग से किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है और संपत्ति को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. आग रॉयल पाम्स सोसाइटी और रॉयल पाम्स होटल के निकट झाड़ियों में लगी.