दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाड़मेर में बड़ा हादसा : रहवासी ढाणी में बनी कच्ची झोपड़ी में लगी आग, 3 मासूम जिंदा जले - कच्चे झोपे में आग

राजस्थान के बाड़मेर जिले में रहवासी ढाणी में बनी (Fire Broke out in a Raw Hut Made in Barmer) एक कच्ची झोपड़ी में आग लग गई. घटना में तीन मासूम बच्चे जिंदा जल गए.

Fierce Fire in Barmer, Three Children Burnt Alive
रहवासी ढाणी में बनी कच्ची झोपड़ी में लगी आग.

By

Published : Feb 8, 2023, 7:01 PM IST

बाड़मेर में तीन मासूम जिंदा जले.

बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है. जहां बुधवार को रहवासी ढाणी के पास एक झोपड़ी में आग लग गई. इस घटना में तीन मासूम बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार नागाणा थाना इलाके के बांदरा गांव में रहवासी ढाणी के पास बने एक झोपड़ी में बच्चे खेल रहे थे और अचानक आग लग गई.

डीएसपी पुष्पेंद्र आड़ा ने बताया कि बांदरा गांव में एक झोपड़ी में आग लगने की घटना हुई थी. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. इस हादसे में अशोक (4 वर्ष) पुत्र हिंगोल सिंह, रुखमा (10 वर्ष) पुत्री हिंगोल सिंह, और स्वरूपी (4 वर्ष) पुत्री हाकम सिंह की जिंदा जलने से मौत हो गई. सूचना के बाद नागाणा थानाधिकारी नरपतदान समेत पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने के बाद जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन भी जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचे.

पढे़ं :Chittorgarh Murder Case : बंटी हत्याकांड में आरोपियों की हुई पहचान, 3 मददगार गिरफ्तार

गांव के सरपंच नग सिंह ने बताया कि सासियों की बस्ती में यह घटना हुई है. रिडमल सिंह की ढाणी में पशुओं के चारा डालने के लिए एक झोपड़ी बनी हुई है. उसमें बुधवार को बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक आग लग गई. उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचे तब तक रिडमल सिंह की पोती और उनके भाई के बेटा-बेटी जिंदा जल गए. उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी है, इस बारे में अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. वहीं, रिडमल सिंह ने बताया कि हम लोग शादी में गए हुए थे और पीछे यह घटना हुई है. इसमें उनकी पोती और उनके भाई का बेटा और बेटी की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details