ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार में BHEL के 132 केवी सब स्टेशन में लगी भीषण आग, बड़ा इलाका प्रभावित - भेल

हरिद्वार स्थित भेल के फाउंड्री गेट के पास स्थित 132 केवी सब स्टेशन में सुबह अचानक अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. इस सब स्टेशन में आग लगने के कारण एक बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. भेल के जनसंपर्क अधिकारी राकेश मानिकतला का कहना है कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. 18 पैनल इस आग की भेंट चढ़ गए हैं.

Haridwar aag lagi
हरिद्वार
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 11:50 AM IST

हरिद्वार:औद्योगिक नगरी भेल के फाउंड्री गेट के पास स्थित 132 केवी सब स्टेशन में सुबह अचानक अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि कई किलोमीटर दूर से न केवल धुंआ बल्कि आग की लपटें देखी जा रही थीं. इस सब स्टेशन में आग लगने के कारण एक बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

बता दें, भेल में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए भेल का 132 केवी सब स्टेशन फाउंड्री गेट के पास स्थित है. इस स्टेशन से ही भेल फैक्ट्री और कैंपस में बिजली की आपूर्ति की जाती है. यही कारण है कि बिजली घर पर काफी दबाव भी बना रहता है. आज सुबह अचानक इस बिजलीघर के भवन के अंदर आग लग गई. देखते ही देखते आग ने तांडव मचाना शुरू कर दिया. जब तक आग का पता बिजली घर में तैनात कर्मचारियों को चला, तबतक आग काफी विकराल रूप धारण कर चुकी थी.

हरिद्वार में BHEL के 132 केवी सब स्टेशन में लगी भीषण आग.

आज बिजली घर में लगने के कारण इस पर काबू पाने में भी खासी परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में बिजली के बड़े 18 पैनल जलकर राख हो गए हैं, जिस कारण फैक्ट्री और कैंपस में बिजली सप्लाई बाधित हुई है. फिलहाल इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट को ही फिलहाल कारण माना जा रहा है.
पढ़ें- पिथौरागढ़ में ढह गई पूरी पहाड़ी, तवाघाट लिपुलेख NH बंद, आदि कैलाश मार्ग पर फंसे यात्री

क्या कहते हैं भेल के पीआरओ:भेल के जनसंपर्क अधिकारी राकेश मानिकतला का कहना है कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. 18 पैनल इस आग की भेंट चढ़े हैं, जिस कारण फैक्ट्री के अंदर और कैंपस में बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा है. फैक्ट्री के अंदर और कैंपस में कई जगह बिजली को दोबारा चालू कर दिया गया है. अगले कुछ घंटे में सभी जगह आपूर्ति सुचारू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details