गरीब रथ एक्सप्रेस में शार्ट सर्किट से लगी आग रायपुर:यह रायपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की दोपहर 12:30 से 1 बजे के बीच की घटना है. रायपुर से लखनऊ जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर खड़ी हुई थी. इस दौरान बोगी G4 में अचानक धुआं निकलने लगा. जिसे देखने के बाद कुछ देर के लिए प्लेटफॉर्म में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से किसी तरह की कोई जनहानि या नुकसान की खबर नहीं है.
इस हादसे की सूचना मिलने के बाद रायपुर समेत पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी हरकत में आ गए. रायपुर रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई. सभी यात्रियों को बोगी से नीचे उतारा गया. फिर गरीब रथ ट्रेन की उस बोगी को ट्रेन से अलग किया गया जिसमें आग लगी थी. इस तरह बड़े हादसे से लोगों को बचाया गया. इस घटना में कोई जनहानी नहीं हुई है.
"प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर रायपुर लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस के बोगी G4 से अचानक धुआं निकलने की खबर मिली. जिसके बाद आरपीएफ और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंचे. बोगी को गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन से अलग कर ट्रेन को बिलासपुर रवाना किया गया है. इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि या नुकसान नहीं हुआ है."- शिव प्रसाद, वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक, रेलवे
यह भी पढ़ें:
- UPSC 2022 Exam results : सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, इशिता किशोर ने किया टॉप
- Chhattisgarh Gothan Politics: "छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार खतरे के निशान के ऊपर"
- Korba News:आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे ब्वॉयफ्रेंड की दर्दनाक हत्या
रेलवे ने इस घटना की जांच की बात कही है. वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. अब देखना होगा कि जांच में क्या बात सामने आती है. फिलहाल रेलवे प्रबंधन राहत की सांस ले रहा है.