अमरावती: अमरावती के जिला महिला अस्पताल के बेबी केयर सेंटर में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. लेकिन धुएं के कारण कई नवजात बीमार हैं. शुरुआती तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
अमरावती : महिला अस्पताल में आग, धुएं से कई नवजात बीमार - महिला अस्पताल के आईसीयू में आग
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में सरकारी अस्पताल के शिशु देखभाल केंद्र में आग लग गई. धुएं के कारण कई बच्चे बीमार हैं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
महिला अस्पताल में आग
अमरावती के जिला महिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब बेबी केयर सेंटर में आग लग गई. धुआं चारों ओर फैलने पर आनन-फानन में दमकल विभाग को फोन किया गया. दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर कापू पाया. बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन धुएं के कारण कई बच्चे बीमार बताए जा रहे हैं. कुछ बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका तत्काल इलाज किया जा रहा है.
पढ़ें- चेन्नई : राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में लगी आग, कोई हताहत नहीं