दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के घर लगी आग, दस्तावेज जलकर खाक - राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा

दिल्ली के शाहजहां रोड (Delhi shahjahan road) स्थित राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ( rajya sabha mp Rakesh Sinha) के घर पर शुक्रवार देर शाम अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

दस्तावेज जलकर खाक
दस्तावेज जलकर खाक

By

Published : Jul 2, 2021, 10:36 PM IST

नई दिल्लीःशाहजहां रोड (Delhi shahjahan road) स्थित राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ( rajya sabha mp Rakesh Sinha) के घर पर शुक्रवार देर शाम अचानक आग लग गई. आग घर पर बने हुए, उनके दफ्तर में लगी थी. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया. प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई गई है. इसमें, उनके काफी दस्तावेज जल गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

एक रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि शाहजहां रोड पर रहने वाले सांसद राकेश सिन्हा के घर पर बने दफ्तर में अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. दमकल विभाग के अनुसार, आग पर कुछ ही मिनटों में काबू पा लिया गया था. हालांकि दफ्तर में रखे दस्तावेज, इस घटना में जल गए हैं. घटना में, किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है. फिलहाल आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया है.

राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा कि मै बच गया पर 25 साल से इकट्ठा किया गया मेरा रिसर्च डॉक्यूमेंट (Research Documents) जल कर राख हो गया.

राकेश सिन्हा का ट्वीट

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने फिलहाल इस घटना को लेकर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई है. घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. सांसद की तरफ से पुलिस को बताया गया है कि इस घटना में. उनके काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए हैं, जिन्हें लेकर, वह बाद में पुलिस को जानकारी देंगे.

ये भी पढ़ें-आईआईटी मद्रास परिसर में परियोजना कर्मी का जला हुआ शव मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details