दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Road accident in Bikaner: दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग, दोनों चालक जिंदा जले - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राजस्थान के बीकानेर जिले में बीकानेर-श्रीगंगानगर हाइवे (Fire broke out after collision between two trucks) पर बुधवार देर रात दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद आग लग गई. हादसे में दोनों ट्रकों के चालक जिंदा जल गए.

Fire broke out after collision, collision between two trucks on National Highway
दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 9:01 AM IST

दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग.

बीकानेर.राजस्थान के बीकानेर जिले में बुधवार देर रात नेशनल हाइवे नंबर 62 पर दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद आग लग गई. हादसे में दोनों ट्रकों के चालक जिंदा जल गए. बीकानेर-श्रीगंगानगर राजमार्ग स्थित जगदेववाला गांव के पास हुई इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इस पर जामसर थानाधिकारी इंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और दमकल की मदद से ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया. थानाधिकारी ने दोनों ट्रकों के चालकों के जिंदा जलने की पुष्टि की है.

जामसर थानाधिकारी इंद्र कुमार ने बताया कि एक ट्रक हनुमानगढ़ से वापस बीकानेर की तरफ आ रहा था और दूसरा ट्रक बीकानेर से हरियाणा जा रहा था. इस दौरान गांव जगदेववाला के पास दोनों ट्रकों में भिड़ंत के बाद आग लग गई. आग इतनी तेजी से लगी कि दोनों ट्रक के चालक फंस गए और जिंदा जल गए. वहीं, मौके पर पहुंची दमकल की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया जा सका. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए.

पढ़ेंः Rajasthan : अजमेर-जयपुर हाईवे पर ट्रक ने दो ट्रेलर को मारी टक्कर, वाहनों में आग लगने से 5 जिंदा जले

लदा हुआ था ग्वार गमःजामसर थानाधिकारी इंद्र कुमार ने बताया कि भिड़ंत के बाद आग लगने का कारण प्रारंभिक तौर एक ट्रक में भरा हुआ ग्वार गम रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रकों में आग इतनी तेजी से लगी कि दोनों ट्रकों के चालक मौके पर फंस गए और जिंदा जल गए. थानाधिकारी ने बताया कि ग्वार गम से भरा ट्रक सुरनाणा निवासी रामस्वरूप भादू चला रहा था और हनुमानगढ़ से बजरी खाली करके आ रहा ट्रक ममलकीसर निवासी दिलीपसिंह भाटी चला रहा था.

पढ़ेंः Road accident in Jaipur : दूदू में हाईवे पर मौत का तांडव, तीन ट्रकों की भिड़ंत में जिंदा जले दो लोग

शव पीबीएम अस्पताल में रखवायाः थानाधिकारी ने बताया कि दोनों चालक पूरी तरह से जल गए थे, उनका शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया. पुलिस को भी जाम को नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details