कलबुर्गी :कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक स्लीपर बस एक लॉरी से टकराने के बाद पलट गई. इस दौरान बस में आग लगने से 7 लोगों की जलकर मौत हो गई. ये हादसा कलबुर्गी जिले के कमलापुर गांव के पास बीदर-श्रीरंगपट्टन हाईवे पर सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ. सभी मृतक सिकंदराबाद के रहने वाले थे. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है.
कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में कमलापुरा कस्बे के पास शुक्रवार तड़के गोवा से हैदराबाद जा रही स्लीपर बस में आग लगने से कम से कम सात लोगों की जलकर मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि सभी मृतक हैदराबाद के रहने वाले थे. करीब 12 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें कलबुर्गी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कलबुर्गी जिले की पुलिस अधीक्षक ईशा पंथ ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार यह संदेह है कि 7 से 8 यात्री बस के अंदर फंस गए थे, जिस कारण उनकी जलकर मौत हो गई. कलबुर्गी पुलिस ने कहा कि सभी शव बरामद कर लिए गए हैं.