चित्तूर (आंध्र प्रदेश): बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई. आंध्र प्रदेश के चित्तूर के पास रास्ते में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगने के बाद यात्रियों को बचाने के लिए स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग को बुझाने का काम किया जा रहा है.
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस में लगी आग - bengaluru howrah express
बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई. आंध्र प्रदेश के चित्तूर के पास रास्ते में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस में लगी आग
रेलवे की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक ब्रेक बाइंडिंग की वजह से धुआं उठा था. उनके अनुसार ट्रेन जब कुप्पम स्टेशन पर पहुंचने वाली थी, तभी यह घटना घटी.
Last Updated : Nov 27, 2022, 4:11 PM IST