दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता की एक इमारत में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौजूद - कोलकाता की एक इमारत में लगी भीषण आग

कोलकाता के स्ट्रैंड रोड इलाके की एक इमारत की चौथी मंजिल में आग लग गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल के 11 वाहन आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.

कोलकाता
कोलकाता

By

Published : Mar 31, 2021, 10:38 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के स्ट्रैंड रोड इलाके स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा में बुधवार सुबह आग लग गई.

अधिकारी ने बताया कि बहुमंजिला इमारत के चौथे तल पर स्थित शाखा में सुबह करीब सात बजकर 50 मिनट पर आग लगी, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया, आग लगने की वजह का पता नहीं चला है लेकिन संभव है कि इसकी वजह शॉर्टसर्किट हो. आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और इस समय कूलिंग की प्रक्रिया चल रही है.

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने स्ट्रैंड रोड इलाके की इमारत में ही आग लगने की घटना में नौ लोगों की मौत हो गई थी। इस इलाके में रेलवे के कई कार्यालय हैं.

पढ़ें-दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल के ICU में लगी आग, 50 मरीजों को किया गया शिफ्ट

आग की इतनी भयावह थी कि उसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही दमकल के 11 वाहन मौके पर पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details