पटना:बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन के खाली तीन डिब्बों में शनिवार सुबह अचानक आग लगी गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के खाली तीन डिब्बों में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते डिब्बों से आग की लपटें तेजी से निकलने लगीं. आग से निकलता धुंआ पूरे स्टेशन परिसर में भर गया. आग स्लीपर कोच में लगी. स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को ही आगू पर काबू पाते हुए वीडियो में देखा जा सकता है.
आग इतनी तेजी से फैली की पूरे डिब्बे को अपनी चपेट में ले लिया. संयोग था कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय ट्रेन का डिब्बा खाली था. आग लगने पर स्टेशन पर अफरा तफरी का मच गयी.
ये भी पढ़ें- कुशीनगर में कुएं को मिट्टी डालकर भर दिया गया, इसी में गिरने से चली गई थी 13 लोगों की जान
बताया जाता है कि शनिवार सुबह 09.13 बजे समस्तीपुर मंडल के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई. तत्काल कार्रवाई करते हुए 09.50 बजे आग को बुझा लिया गया. डिब्बा पूरी तरह से खाली था. इस घटना में किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है. सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. राजकीय रेल पुलिस/रेल सुरक्षा बल द्वारा घटना की जांच की जा रही है. रेल प्रशासन द्वारा इसे काफी गंभीरता से लिया गया है एवं इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी. ज्ञात हो कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन बिहार के जयनगर से चलकर नई दिल्ली जाती है.