इचलकरंजी (कोल्हापुर) :महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के इचलकरंजी शहर की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस दौरान फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ. वहीं घटना के बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. दमकलकर्मियों के द्वारा आग पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
टेक्सटाइल पार्क में स्थित इस फैक्ट्री में सोमवार की सुबह करीब 9 बजे एक रासायनिक कारखाने में पहले एक जोरदार धमाका हुआ इसके बाद आग की लपटें काफी तेजी से फैलीं. इस आग में करोड़ों की संपत्ति खाक हो गई है. फिलहाल किसी के घायल होने या कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है. आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार विजेता प्रॉडक्ट्स प्रा.केमिकल्स फैक्ट्री में यह आग लगी है. इस कंपनी के मालिक का नाम विशाल कोथले है. जानकारियों के मुताबिक आग सुबह 9 बजे लगी. घटना की सूचना मिलते ही हातकणंगले पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी. पहले से ही छुट्टी होने की वजह से फैक्ट्री बंद थी. इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई.