गुरुग्राम :साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. नाथुपुर इलाके की लगभग 700 झुग्गियों में आग लगने की घटना को अभी हफ्ता ही बीता था कि रविवार को नाहरपुर की झुग्गियों में लगी भीषण आग लग गई.
गुरुग्राम की स्लम एरिया में लगी भीषण आग, कई सौ झुग्गियां जलकर राख - गुरुग्राम में आग
हरियाणा के गुरुग्राम में नाहरपुर इलाके की झुग्गियों में आग लगने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से कई सौ झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं.
गुरुग्राम की स्लम एरिया
फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. आग की वजह से हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल नजर आया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. वहीं, अभी तक आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है.
गौरतलब है कि गत तीन अप्रैल को गुरुग्राम के नाथुपुर इलाके की झुग्गियों में भी आग लग गई थी. जिसके कारण लगभग 700 झुग्गियां जलकर राख हो गई थीं. इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी.