दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भागलपुर की बस्ती में जलकर खाक हुए 400 घर, सैकड़ों बेघर - चार सौ घर जलकर राख

बिहार के भागलपुर में आग लगने से बस्ती के 400 घर जलकर राख हो गए. इस हादसे में तकरीबन करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.

भागलपुर में आग का तांडव
भागलपुर में आग का तांडव

By

Published : Mar 2, 2021, 10:03 PM IST

भागलपुर (नवगछिया):बिहार में भागलपुर के नारायणपुर प्रखंड के कसमाबाद दियरा के वार्ड 9 और 10 में फूस के घर में आग लगने से तकरीबन चार सौ घर जलकर राख हो गए. इस मामले में मुखिया अरविंद मंडल ने बताया कि सुबह 11 बजे घर में बच्चों द्वारा घर में चूल्हा जलाने के दौरान फूस के घर में आग लग गई.

आग में जलकर राख हुए 400 घर.

घटना की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी पहुंची. इस अगलगी में तकरीबन करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. गांव के लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर सड़क किनारे शरण लिए है.

सड़क किनारे शरण लिए स्थानीय.

पढ़ें-असम-बंगाल चुनाव : बगावत के डर से भाजपा का प्लान 'बी' तैयार

प्रशासनिक पदाधिकारी से गांव के लोगों को मदद का इंतजार हैं. बस्ती के लोगों के आंसू नहीं थम रहे हैं. महिलाएं और बच्चे खुले आसमान के नीचे बैठने को मजबूर हैं.

सड़क किनारे रहने को मजबूर पीड़ित.

ABOUT THE AUTHOR

...view details