दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु के सेलम में सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग, कोई हताहत नहीं - सेलम में सरकारी अस्पताल

तमिलनाडु के सेलम जिले में स्थित मोहन कुमारमंगलम सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में आग लग गई. बताया जा रहा है कि एसी में हुए शॉर्टसर्किट की वजह से यह आग लगी. हालांकि दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. Fire In Hospital, Mohan Kumaramangalam Government Hospital, Fire in Government Hospital.

Fire broke out in the emergency ward of the hospital
अस्पताल के इसरजेंसी वार्ड में लगी आग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 8:09 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 10:29 PM IST

सेलम: तमिलनाडु के सेलम जिले में मोहन कुमारमंगलम सरकारी अस्पताल के दुर्घटना एवं आपातकालीन विभाग की पहली मंजिल पर स्थित ऑपरेशन थिएटर में शॉर्ट सर्किट के कारण बुधवार सुबह अचानक आग लग गई. आग लगने से जल्द ही पूरे ऑपरेशन थिएटर में धुआं भर गया और आसपास के आपातकालीन वार्ड क्षेत्रों में फैलने लगा. आग लगने के चलते वहां भर्ती मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया.

इस दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद शेवापेट अग्निशमन विभाग के जवानों ने तुरंत प्रतिक्रिया की और आग पर काबू पा लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल मणि ने कहा कि 'दुर्घटना और आपातकालीन विभाग भवन की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से काट दी गई है. जिन मरीजों का यहां इलाज चल रहा था, उन्हें वैकल्पिक उपचार इकाई में स्थानांतरित कर दिया गया है.'

उन्होंने आगे कहा कि 'इस अग्नि दुर्घटना के कारण कोई चिकित्सा उपकरण क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है. आग और धूएं की वजह से मरीजों को थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन अब सब ठीक है. अस्पताल परिसर में अग्निशमन उपकरण पूरी तरह से चालू होने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई.' घटना की जानकारी के बाद सेलम जिलाधिकारी एस. कर्मेगाम ने तुरंत दुर्घटनास्थल का दौरा किया.

उन्होंने कहा कि 'वहां भर्ती मरीजों के इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में व्यवस्था की गई है. दुर्घटना में आपातकालीन उपचार के लिए आने वाले मरीजों को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पतालों में भेजने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.' शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग के कारण अस्पताल की पहली मंजिल धुएं से घिर गई.

Last Updated : Nov 22, 2023, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details