नई दिल्ली/नोएडा :सेक्टर 80 के बहलोलपुर गांव में भीषण आग लगने से करीब 200-250 झुग्गियां जलकर राख हो गईं. बचाव कार्य में लगी पुलिस ने झुग्गियों से 2 झुलसे हुए बच्चों को निकाला है. वहीं कई लोगों के और भी झुलसने की भी आशंका है.
आग की सूचना मिलते ही मौके पर 12 फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंचकर आग बुझाने के काम में लगी और काफी देर बाद काबू पाया. बता दें कि जिस इलाके में आग लगने की घटना हुई है वह काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है. शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि आग सिलेंडर फटने वजह से लगी है. वहीं गांववासियों ने आरोप लगाया है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी देरी से पहुंचीं.