दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नोएडा के सेक्टर 80 के बहलोलपुर गांव में लगी भीषण आग, दो बच्चे झुलसे - नोएडा में आग की घटनाएं

बहलोलपुर गांव में भीषण आग लगने से सैकड़ों झुग्गियां जल गईं. पुलिस ने आग से झुलसे दो बच्चों को निकाला है. बताया जा रहा है कि काफी लोग आग से झुलस गए हैं.

noida
noida

By

Published : Apr 11, 2021, 4:38 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 4:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :सेक्टर 80 के बहलोलपुर गांव में भीषण आग लगने से करीब 200-250 झुग्गियां जलकर राख हो गईं. बचाव कार्य में लगी पुलिस ने झुग्गियों से 2 झुलसे हुए बच्चों को निकाला है. वहीं कई लोगों के और भी झुलसने की भी आशंका है.

आग की सूचना मिलते ही मौके पर 12 फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंचकर आग बुझाने के काम में लगी और काफी देर बाद काबू पाया. बता दें कि जिस इलाके में आग लगने की घटना हुई है वह काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है. शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि आग सिलेंडर फटने वजह से लगी है. वहीं गांववासियों ने आरोप लगाया है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी देरी से पहुंचीं.

बहलोलपुर गांव में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें :शोपियां में 3 आतंकी ढेर, अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन खत्म

आग लगने के करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंचे डीसीपी जोन-2 हरीश चंद्र ने बताया कि पुलिस आग बुझाने और बचाव में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से झुलसे दो बच्चों को निकालकर नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है, जिनकी स्थिति के बारे में पता लगाया जा रहा है.

Last Updated : Apr 11, 2021, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details