मुंबई : महाराष्ट्र के सेंट्रल मुंबई स्थित पवई के एक ऑटो सर्विस सेंटर में गुरुवार को आग लग गई. यह सर्विस सेंटर स्थानीय साकी विहार रोड पर लार्सन एंड टर्बो कंपनी के सामने स्थित है. इस आगजनी के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
सर्विस सेंटर के पड़ोस में स्थित महावीर क्लासिक भवन में रहने वाले लोगों आग के भय से बाहर निकल आए.